कोलकाता के आनंदपुर में भीषण अग्निकांड में 25 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आनंदपुर इलाके में हुए भीषण अग्निकांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की भी घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पश्चिम बंगाल के आनंदपुर में हुआ हालिया अग्निकांड अत्यंत दुखद और दर्दनाक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों। नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।
बताया गया है कि आनंदपुर अग्निकांड में एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 25 हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिससे मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी की सुबह आनंदपुर इलाके में एक गोदाम के भीतर आग लग गई थी। उस समय गोदाम के अंदर सो रहे कई मजदूर आग की चपेट में आ गए थे। राज्य अग्निशमन सेवा विभाग और फोरेंसिक टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि आग ‘वाओ मोमो’ फैक्ट्री से नहीं, बल्कि पास स्थित पुष्पांजलि डेकोरेटर के गोदाम से लगी थी।
हालांकि, घटना के बाद गिरफ्तार किए गए पुष्पांजलि गोदाम के मालिक गंगाधर दास ने दावा किया है कि आग सबसे पहले मोमो फैक्ट्री से फैली थी। फिलहाल, आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच जारी है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने आनंदपुर अग्निकांड पर स्वत: संज्ञान लेते हुए संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को जल्द से जल्द कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। एनएचआरसी ने वाओ मोमो फैक्ट्री में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों से जुड़ी शिकायत मिलने के बाद इस मामले में हस्तक्षेप किया है।









Leave A Comment