मोदी सरकार गरीब, किसान के साथ उद्योग समर्थक भी: मांडविया
भरूच. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसानों और गरीबों का समर्थन करने के साथ उद्योग समर्थक भी है। वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2024 से पहले एक कार्यक्रम के दौरान यहां रासायनिक क्षेत्र के कारोबारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार भारत की विशाल बाजार क्षमता और इसके प्रतिभाशाली लोगों का सदुपयोग करने के लिए उद्योग का समर्थन कर रही है। प्राचीन भारतीय दार्शनिक और राजनेता चाणक्य का हवाला देते हुए मांडविया ने कहा कि जो लोग धन और रोजगार पैदा करते हैं उनका सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि धन सृजन से सरकारी खजाने में कर आता है जिसका उपयोग किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार गरीब समर्थक, किसान समर्थक लेकिन उद्योग-अनुकूल भी है। हम जानते हैं कि किसी राज्य की प्रगति के लिए कारोबारियों को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए। हम इस संस्कृति के समर्थक हैं। इसलिए प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से लोगों से धन-सृजन करने वालों का सम्मान करने की अपील की।” मांडविया ने कहा कि जब मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे तब इस विचार ने गुजरात के निर्माण में उनका मार्गदर्शन किया था, और अब वही विचार राष्ट्र-निर्माण के प्रयास में उनका मार्गदर्शन करता है।








.jpg)

Leave A Comment