प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान ड्रोन की सराहना की
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान ड्रोन की सराहना की है। ये ड्रोन फसलों पर प्रभावी और कुशल तकनीक से उर्वरकों का छिडकाव करते हैं। केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर संदेश को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान ड्रोन की उपलब्धता से किसानों की आय बढ रही है और उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।
डॉ. मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया पर अंग्रेजी समाचार पत्र में लिखे अपने लेख को साझा करते हुए कहा था कि कृषि ड्रोन तकनीक देश में कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण और इसमें बदलाव लाने के लिए वास्तविक रूप से महत्वपूर्ण खोज है। डॉ. मांडविया ने किसानों द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल को देश के कृषि क्षेत्र के लिए ड्रोन आन्दोलन बताया।








.jpg)

Leave A Comment