नाबालिग पर हमला, सात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक विवाद को लेकर 17 वर्षीय एक लड़के पर कथित तौर हमला करने और उसे घायल करने के आरोप में कॉलेज के सात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर शनिवार को कथित आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) तथा अन्य प्रासंगिक प्रावधानों और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि नाबालिग 12वीं कक्षा का छात्र है और 22 दिसंबर को कॉलेज से घर लौट रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसे रोक लिया और उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी लड़के को दोपहिया वाहन पर बिठाकर एक सुनसान जगह पर ले गए और वहां लोहे की छड़ों से उसकी पिटाई की तथा चाकू से भी वार किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों का इस महीने की शुरुआत में पीड़ित से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।








.jpg)

Leave A Comment