भाजपा अध्यक्ष ने श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों को समर्पित डाक टिकट जारी किया
नयी दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने की स्मृति में शनिवार को यहां एक डाक टिकट जारी किया। पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने एक बयान में कहा कि यह डाक टिकट यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीलंका की पूर्वी प्रांत सरकार के गवर्नर सेंथिल थोडमन ने प्राप्त किया। अन्नामलाई ने कहा, "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के लिए काम करने के अपने अनुभव को साझा किया और अतीत में उनके सामने आने वाली कठिनाइयों को स्वीकार किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि इस अवसर नड्डा ने समुदाय की "पीड़ा" को पहचानने की आवश्यकता और श्रीलंका में रहने वाले "भारतीय मूल के तमिल भाई-बहनों" को समर्थन देने की भारत की प्रतिबद्धता के बारे में भी विस्तार से बताया। अन्नामलाई ने कहा कि इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।








.jpg)

Leave A Comment