घरेलू विमान कंपनियों को सभी बोइंग-737 मैक्स 8 विमानों में आपात निकास द्वार का तत्काल निरीक्षण का निर्देश
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय ने घरेलू विमान कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने बेडे में शामिल सभी बोइंग-737 मैक्स 8 विमानों में आपात निकास द्वार का तत्काल निरीक्षण करें। महानिदेशालय ने अलास्का एयरलाइन्स के विमान बोइंग 737 मैक्स 9 विमान की घटना को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया है।
शुक्रवार को अलास्का एयरलाइंस के विमान की खिड़की सहित आउटर सैक्शन उड़ान के समय हवा में ही गिर गया था, जिसके कारण उसे आपातस्थिति में उतारना पड़ा था।इस समय, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जैट और अकाशा विमान कंपनियों के बेडे में 737 मैक्स 8 विमान शामिल हैं।
इस बीच, अमरीका की विमान विनियामक संस्था फैडरल एविएशन एडमिनिशट्रेशन (एफएए) ने बोइंग 737 मैक्स 9 विमानों को संचालित न करने का आदेश दिया हैं। इसी कंपनी के विमान को शुक्रवार को पोर्टलैंड में आपात लैंडिंग करनी पडी थी। घटना के समय विमान में 177 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।
अमरीकी संस्था एफएए के प्रशासक माइक व्हिटेकर ने कहा है कि इन विमानों को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले इनका तत्काल निरीक्षण किया जाना चाहिए।








.jpg)

Leave A Comment