प्रयागराज में रामोत्सव कार्यक्रम 14 से 22 जनवरी तक
प्रयागराज. अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व संगम नगरी में 14 से 22 जनवरी तक रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत अध्यात्मिक स्थलों और मंदिरों में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। सूचना विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक, जिले के मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि रामोत्सव कार्यक्रम के तहत 14 से 22 जनवरी तक आध्यात्मिक स्थलों और मंदिरों में भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसमें कहा गया है कि इसके साथ ही मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन और दीप दान के साथ-साथ रामकथा, अखंड रामायण/रामचरित मानस का पाठ/सुन्दरकांड आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि साथ ही नगर निकायों में नगर संकीर्तनों के आयोजन के साथ ही स्थानीय भजन एवं कीर्तन मंडलियों को शामिल करते हुए राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन भी किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में आठ तहसीलों में मंदिरों का चिन्हीकरण कर लिया गया है, जिसके अंतर्गत सदर तहसील में छह, सोरांव में तीन, मेजा में दो, बारा में तीन, फूलपुर में दो, करछना में पांच, कोरांव में दो और हंडिया में दो मंदिरों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिरों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

.jpeg)






.jpg)

Leave A Comment