अभी सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ एचपीवी टीकाकरण शुरू करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया : सरकार
नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने अभी तक देश में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ एचपीवी टीकाकरण शुरू करने पर निर्णय नहीं लिया है। टीकाकरण अभियान संबंधी मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए मंत्रालय ने कहा कि वह देश में सर्वाइकल कैंसर के मामलों पर बारीकी से नजर रख रहा है और राज्यों और विभिन्न स्वास्थ्य विभागों के साथ नियमित संपर्क में है। सर्वाइकल कैसर महिलाओं को गर्भाशय में होता है। इसने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में अटकलें लगाई गई हैं कि सरकार 9-14 आयु वर्ग की लड़कियों के लिए 2024 की दूसरी तिमाही में ‘ह्यूमैन पैपिलोमावायरस' (एचपीवी) टीकाकरण अभियान शुरू करेगी, जो ‘‘सच नहीं'' हैं। जून 2022 में, टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने 9-14 आयु वर्ग की किशोरियों के लिए सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एचपीवी टीके की एक खुराक देने की सिफारिश की थी।

.jpeg)






.jpg)

Leave A Comment