ऐसे समाज के निर्माण के लिए तत्पर हैं जहां लोग धार्मिक सिद्धांतों के अनुसार रहें : विहिप
नयी दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने मंगलवार को कहा कि संगठन एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहता है जहां लोग ‘‘धार्मिक सिद्धांतों'' के अनुसार रहें । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा द्वारा यहां आयोजित ‘राम मंदिर से राम राज्य तक' कार्यक्रम में कुमार ने कहा कि ‘‘मंदिर वहीं बनाएंगे'' का वादा पूरा हो गया है और इसके लिए विहिप की ‘‘लड़ाई'' पूरी हो गई है। विहिप प्रमुख ने कहा, ‘‘हम एक ऐसा समाज बनाने के लिए तत्पर हैं जहां लोग धार्मिक सिद्धांतों के अनुसार रहें।'' अयोध्या में होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर कुमार ने कहा, ‘‘मंदिर वहीं बनाएंगे'' का वादा पूरा हो गया है और इसके साथ ही मंदिर के लिए हमारी लड़ाई भी पूरी हो गई है।

.jpeg)






.jpg)

Leave A Comment