प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देश भर में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बातचीत की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि स्थिर सरकार बड़े निर्णय लेती है। उनकी सरकार ने दशकों से लंबित मुद्दों का समाधान किया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि बहुमत की सरकार हो तो नीतियों और फैसलों में स्पष्टता दिखती है। उन्होंने कहा कि जब भी वे विश्व के नेताओं से मिलते हैं तो वे ही उनसे अकेले नहीं मिलते हैं बल्कि एक सौ चालीस करोड़ भारतीय भी उनसे मिलते हैं। श्री मोदी ने कहा कि आज भारतीय पासपोर्ट को विश्वभर में गर्व से देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि युवा मतदाता अपने मतों से देश की दिशा और दशा तय करेंगे। मतदाता सूची में उनके नाम पंजीकृत होने से वे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के निर्णायक सदस्य बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वे ऐसे समय में मतदाता बने हैं जब अमृतकाल की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि उनके एक वोट में बहुत बड़ी शक्ति है।
श्री मोदी ने कहा कि आज लोग विश्वसनीयता की बात करते हैं ना कि भ्रष्टाचार की। लोग सफलता की बात करते हैं, घोटालों की नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले भारत पांच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था की सूची में था। पिछले दस से बारह वर्षों के हालात ने देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया था। श्री मोदी ने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत विश्व की तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में होगा।








.jpg)

Leave A Comment