लद्दाख खेल इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी के लिए तैयार
लेह. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख पहली बार खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है जिसका उद्घाटन समारोह शुक्रवार को यहां नवांग दोर्जी स्टोबडेन स्टेडियम में होगा। खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का पहला हिस्सा यहां छह फरवरी तक होगा जबकि खेलों का दूसरा हिस्सा 21 से 25 फरवरी तक गुलमर्ग, जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित किया जाएगा। लद्दाख में आइस हॉकी और स्पीड स्केटिंग स्पर्धाओं का आयोजन होगा। पंद्रह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा दो सार्वजनिक संस्थानों के 344 खिलाड़ी तीन स्थलों में पांच दिन तक चुनौती पेश करेंगे। ये पांच स्थल एनडीएस स्पोर्ट्स स्टेडियम, गुपुक्स पॉन्ड और लद्दाख स्काउट रेजीमेंटल सेंटर रिंक है। जम्मू एवं कश्मीर ने पिछले साल पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और 25 स्वर्ण पदक के साथ टीम चैंपियनशिप जीती थी। महाराष्ट्र (11 स्वर्ण) दूसरे जबकि हिमाचल प्रदेश (10 स्वर्ण) तीसरे स्थान पर रहा था।








.jpg)

Leave A Comment