बाजार में आग लगने से लाखों रुपये की सब्जियां नष्ट
गुरुग्राम. हरियाणा में गुरुग्राम के खांडसा सब्जी बाजार में भयंकर आग लगने से लाखों रुपये के टमाटर, आलू, प्याज एवं अन्य सब्जियां जलकर नष्ट हो गयीं जो 20,000 से अधिक पेटियों में रखी थीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात सात दुकानों में आग लग गयी जिसकी सूचना मिलने पर पांच से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं जिन्हें आग बुझाने में करीब तीन घंटे लगे। अधिकारियों ने कहा कि आग पर रात 11 बजकर 56 मिनट पर काबू पाया जा सका।अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 20,000 से अधिक पेटियों में रखे टमाटर, आलू, प्याज एवं अन्य सब्जियां जलकर नष्ट हो गयीं जो लाखों रुपये की थीं। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
दुकानदारों ने पुलिस को की गयी शिकायत में आरोप लगाया कि किसी ने शत्रुता के चलते उनकी दुकानों में आग लगा दी। खांडसा सब्जी बाजार के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण यादव ने बताया कि संदेह है कि एक दुकान में शत्रुता के चलते आग लगायी गयी तथा उसके बाद आसपास की अन्य दुकानों में भी आग लग गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस बात की सूचना दे दी गयी है।
यादव के अनुसार, अकेले उनकी दुकान में करीब 17,000 पेटी टमाटर जलकर नष्ट हो गए।
अधिकारी के मुताबिक, इसके अलावा अन्य दुकानदारों की सब्जी से भरी हजारों पेटियां जलकर राख हो गयीं।








.jpg)

Leave A Comment