इलेक्ट्रोनिक पेंशन भुगतान आदेश को डिजी लॉकर से जोडऩे का फैसला
नई दिल्ली। पेंशन और पेंशनधारक कल्याण विभाग ने केन्द्र सरकार के सिविल पेंशनधारकों की आसानी के लिए इलेक्ट्रोनिक पेंशन भुगतान आदेश को डिजी लॉकर से जोडऩे का फैसला किया है। इससे पेंशन धारक महालेखा नियंत्रक के इलेक्ट्रोनिक पेंशन भुगतान आदेश का डिजी लॉकर एकाउंटस से तुरंत प्रिंट ले सकेंगे। इस पहल से डिजी लॉकर में उनके पेंशन भुगतान आदेश का स्थायी रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा और नए पेंशनधारकों तक पेंशन भुगतान आदेश पहुंचाने में देरी से बचा जा सकेगा।
यह सुविधा 2021-22 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन कोविड महामारी के मद्देनजऱ विभाग ने यह लक्ष्य समय से पहले ही हासिल कर लिया। कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन मंत्रालय ने बताया कि अकसर पेंशनधारकों के पेंशन भुगतान आदेश की मूल प्रति गुम होने की शिकायतें मिलती रहती हैं। मूल प्रति न होने पर पेंशनधारकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस सुविधा से यह सभी समस्?याएं दूर हो जाएंगी।
Leave A Comment