मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के लिए जन आंदोलन की जरूरत: नीति आयोग के सदस्य
नयी दिल्ली. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश को मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार, गैर सरकारी संगठनों और आम जनता के साथ एक जन आंदोलन चलाने की जरूरत है। पॉल ने यहां मानसिक स्वास्थ्य पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की। कार्यशाला का उद्देश्य देश में मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने में टेलीमानस के लिए परामर्श देने वाले संस्थानों के साथ-साथ सभी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों को एक साथ लाना है। डॉ. पॉल ने विश्वास व्यक्त किया कि कार्यशाला सर्वोत्तम विचारों पर मंथन करेगी और देश में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से निपटने के लिए मजबूत स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली तैयार करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार, समुदाय, गैर सरकारी संगठन, व्यक्ति सभी को इस उद्देश्य में शामिल होने की जरूरत है, तभी इस मुद्दे का समाधान निकाला जा सकता है।'' कार्यक्रम में डॉ. पॉल ने किरण मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन के टेलीमानस के साथ विलय की भी घोषणा की।








.jpg)

Leave A Comment