नक्सली शिविर ध्वस्त, दो आईईडी निष्क्रिय किए गए
चाईबासा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दो शक्तिशाली आईईडी बरामद किए और एक अस्थायी नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने एक बयान में कहा कि सुरक्षाकर्मियों के इस संयुक्त अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), कोबरा, झारखंड जगुआर और जिले के सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि मिसिर बेसरा समेत शीर्ष माओवादी नेताओं की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद से ही कोर कोल्हान क्षेत्र में एक वर्ष से अधिक समय से अभियान चलाया जा रहा है। मिसिर बेसरा पर एक करोड़ रुपये का इनाम है।
उन्होंने बयान में कहा कि बरामद आईईडी गोइलकेरा पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत हाथीबुरु और लोवाबेड़ा गांवों के बीच एक जंगल में लगाए गए थे। अधिकारियों ने कहा, ‘‘आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। इसके अतिरिक्त, टोंटो पुलिस थाने के अंतर्गत तुम्बाहाका और प्रधानघाट के बीच एक अस्थायी नक्सली शिविर का पता चला और उसे ध्वस्त कर दिया गया।
-file photo








.jpg)

Leave A Comment