इस राज्य में एक सितंबर से खुल रहे हैं डिग्री महाविद्यालय
बंगलुरू। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. सी.एन. अश्वत्तनारायण ने प्रदेश में पहली सितंबर से डिग्री महाविद्यालयों को खोले जाने की घोषणा की है।
बुधवार को बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी डिग्री महाविद्यालयों में 1 सितंबर से ऑनलाइन और 1 अक्टूबर से व्यक्तिगत कक्षाओं में पढ़ाई होंगी। उन्होंने बताया कि सभी शैक्षणिक गतिविधियां इस माह सितंबर से शुरू होंगी और अक्टूबर में छात्रों के व्यक्तिगत रूप से कक्षाओं में भाग लेने की संभावना है।
Leave A Comment