बीएसएफ ने सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप एक सुरंग का पता लगाया
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल - बी एस एफ ने कहा है कि उसने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जम्मू मंडल के सांबा जिले में भारत - पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप एक सुरंग का पता लगाया है। जम्मू में बी एस एफ के महानिरिक्षक एन. एस. जामवाल ने बताया कि जीरो लाइन से सुरंग की लम्बाई लगभग डेढ़ सौ गज है। सुरंग को रेत की बोरियों से अच्छी तरह छिपाया गया था और इन बोरियों पर पाकिस्तान के निशान बने हुए हैं।
बी एस एफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि बोरियों पर बने पाकिस्तानी निशान से पता चलता है कि पूरी सावधानी और सुनियोजित योजना के अंतर्गत इसकी खुदाई की गई होगी। उनका यह भी कहना है कि पाकिस्तानी रेंजरों और अन्य एजेंसियों की मंजूरी और सहायता बिना ऐसी सुरंग का निर्माण नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों से इस बारे में विरोध प्रकट किया जाएगा और उन्हें कहा जाएगा कि वे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें। भारतीय क्षेत्र में सीमाबाड़ से इस सुरंग की लम्बाई करीब बीस फीट और चौड़ाई तीन से चार फीट है।
पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान, जम्मू में आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए सुरंगों के निर्माण की रणनीति अपनाए हुए है। वर्ष 2012 से बी एस एफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आज की सुरंग को मिला कर अब तक ऐसी सात सुरंगों का पता लगाया है। इससे पाकिस्तान के नापाक इरादों का पता चलता है कि वह किस तरह जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की योजना बनाता रहा है।
----
Leave A Comment