पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चियों की मौत
मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा जि़ले के बिहारीगंज थाना अंतर्गत लालपुर लालचंद गांव में शनिवार को पानी से भरे एक खड्ड में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई।
उदाकिशुनगंज अनुमंडल अधिकारी रजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि मरने वाली बच्चियों में निभा कुमारी (12), प्रीति कुमारी (8), मौसम कुमारी (12) और कल्याणी कुमारी (8) हैं। उन्होंने बताया कि लालपुर लालचंद गांव के वार्ड संख्या पांच में इनमें से एक बच्ची फूल तोडऩे गयी थी और इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह पानी भरे खड्ड में गिर गयी तथा डूबने लगी जिसे बचाने की कोशिश में अन्य तीन बच्चियां भी डूब गयीं। श्री सिन्हा ने बताया कि चारों के शवों को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चियों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। (प्रतिकात्मक फोटो)
-----
Leave A Comment