अग्निशमन सेवा होटलों एवं रेस्त्रां के कर्मियों को अग्निशमन सुरक्षा उपायों पर देगी प्रशिक्षण
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच होटलों और रेस्त्रॉं के खुलने पर दिल्ली अग्निशमन सेवा राष्ट्रीय राजधानी के होटल कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपायों की जरूरत के बारे में जागरूक बनाने के वास्ते उनके लिए विशाल ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की योजना बना रही है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र सितंबर में शुरू होगा।
अधिकारियों के अनुसार वैसे तो यह संगोष्ठी सभी के लिए मुफ्त होगी लेकिन संबंधित होटलों और रेस्तराओं के कर्मियों को एक हजार रूपये पंजीकरण शुल्क जमा कराना होगा। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, महामारी के चलते पिछले कुछ महीनों से बंद पड़े होटल और रेस्तरां अब खुल गये हैं,ऐसे में हम होटलों एवं रेस्तराओं के कर्मियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि लोगों को काफी घाटा उठाना पड़ा है क्योंकि होटल और रेस्त्रां लंबे समय से बंद थे, लेकिन अब वे अपना कारोबार बहाल करने की ओर उन्मुख हैं। ऐसे में मालिकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि अग्निशमन प्रणाली उनके यहां ढंग से काम कर रही है या नहीं। उन्होंने कहा, हमारी इस प्रशिक्षण सत्र के बारे में दिल्ली के होटलों एवं रेस्तराओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत चल रही है।
---
Leave A Comment