केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा-राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना से भर्ती प्रक्रिया में बड़ा परिवर्तन आएगा
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना के फैसले से भर्ती प्रक्रिया में बड़ा परिवर्तन आएगा ।
उन्होंने कहा कि इससे गांव और शहर दोनों जगह के लोगों को भर्ती का समान अवसर प्राप्त होगा । आज वेबिनार में उद्योग जगत, सरकारी क्षेत्र और शिक्षाविदों ने एनआरए की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने बेहतर भर्ती प्रक्रिया और इस क्षेत्र में बेहतर तौर-तरीकों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे सुशासन ही नहीं बल्कि सामाजिक तथा आर्थिक स्तर पर सुधार होगा।
Leave A Comment