आईआईटी बंबई ने चीन के ऐप के विकल्प के रूप में एक कैमस्कैनर शुरू किया
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत आह्वान को आगे बढाते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी बंबई ने मुख्य रूप से दस्तावेजों की स्कैनिंग करने में इस्तेमाल करने वाले चीन के ऐप के विकल्प के रूप में एक कैमस्कैनर की शुरूआत की है।
चीन के ऐप पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। आईआईटी बंबई के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया यह नया ऐप ऐयरस्कैनर के नाम से जाना जाएगा और यह नि:शुल्?क उपलब्ध होगा।
Leave A Comment