सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा- नीट पेपर लीक मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दो व्यक्ति राजस्थान के भरतपुर चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थी हैं। 5 मई को आयोजित परीक्षा के दिन झारखंड के हजारीबाग में उनकी उपस्थिति की पुष्टि की गई है। गिरफ्तार किया गया तीसरा व्यक्ति सरगना को हर तरह की सहायता उपलब्ध करा रहा था। गिरफ्तार मेडिकल छात्रों की पहचान कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार के रूप में हुई है। ये आरोपी सॉल्वर गैंग का हिस्सा थे और घटना वाले दिन हजारीबाग में मौजूद थे।सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेक्निकल सर्विलेंस टीम ने परीक्षा के दिन उनके हजारीबाग में मौजूद होने की पुष्टि की है। गिरफ्तार किया गया तीसरा शख्स शशि कुमार पासवान एक 'ऑलराउंडर' है जो कि सरगना को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा था।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment