ग्वाटेमाला की कार्यकर्ता, मैक्सिको के नेता को गांधी-मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया गया
नयी दिल्ली।. ग्वाटेमाला की कार्यकर्ता रिगोबेर्ता मेंचू तुम और मैक्सिको के राजनीतिज्ञ एवं व्यवसायी विक्टर गोंजालेज टोरेस को क्रमशः मानवाधिकार और स्वास्थ्य सेवा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए गांधी-मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्वदेशी आबादी के अधिकारों और जातीय-सांस्कृतिक सामंजस्य के लिए मेंचू की अथक वकालत के लिए उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया है। मेंचू को 1992 में नोबेल शांति पुरस्कार और 1998 में 'प्रिंसेस ऑफ ऑस्टुरियस पुरस्कार' से नवाजा गया था। गांधी-मंडेला फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि मेंचू का काम वैश्विक स्तर पर स्वदेशी अधिकारों के लिए लड़ाई को प्रेरित और नेतृत्व करता रहेगा। मैक्सिको में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया।

.jpg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment