ए के हरबोला ने पश्चिमी समुद्र तट के तटरक्षक कमांडर का पदभार संभाला
मुंबई. ।अतिरिक्त महानिदेशक ए.के. हरबोला ने सोमवार को मुंबई स्थित भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के क्षेत्रीय मुख्यालय में आयोजित एक औपचारिक परेड में पश्चिमी समुद्र तट के तटरक्षक कमांडर का पदभार ग्रहण किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। हरबोला जनवरी, 1989 में डायरेक्ट एंट्री ऑफिसर के तौर पर भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे। कुमाऊं विश्वविद्यालय से भौतिकी में रजत पदक के साथ स्नातक हरबोला ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से प्रबंधन अध्ययन में मास्टर डिग्री भी हासिल की है। नौसेना संचार में विशेषज्ञता प्राप्त हरबोला ने सभी प्रकार के तट रक्षक जहाजों की कमान संभाली और 1998 में तट रक्षक जहाज ताराबाई पर सवार होकर अरब सागर में 780 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद अपहृत जापानी व्यापारी जहाज 'अलोंद्रा रेनबो' को छुड़ाने में शामिल थे। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा वीरता के लिए 'तटरक्षक पदक' (टीएम) से सम्मानित किया गया।

.jpg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment