अगस्त महीने के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मानसून
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ऋतु के दूसरे भाग और अगस्त 2024 के लिए दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है.। आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन (अगस्त से सितंबर) 2024 के दूसरे भाग के दौरान पूरे देश में बारिश सामान्य से अधिक (LPA का 106% से अधिक) होने की संभावना है.। अगस्त 2024 के लिए पूरे देश में मासिक वर्षा सामान्य सीमा (LPA का 94 से 106%) के भीतर रहने के आसार हैं. । केवल पूवोत्तर, पूवी, मध्य व प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों जैसे- लद्दाख, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में सामान्य से कम वर्षा हो सकती है.।
अगस्त महीने के लिए मौसम पूर्वानुमान

Leave A Comment