अत्यधिक बारिश के कारण गुंबद के शीशे से हुआ मामूली रिसाव, जल जमाव नहीं: लोकसभा सचिवालय
नयी दिल्ली. लोकसभा सचिवालय ने संसद की लॉबी से पानी के रिसाव के विपक्षी सदस्यों के दावे पर बृहस्पतिवार को कहा कि यह मामूली रिसाव था जो अत्यधिक बारिश के कारण भवन के गुंबद के शीशे से हुआ था। सचिवालय ने कहा कि संसद परिसर में कहीं भी जल जमाव नहीं हुआ था और बारिश के तत्काल बाद पानी की निकासी हो गई थी। सचिवालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भवन की लॉबी के ऊपर गुंबद के शीशे को फिक्स करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ‘एडहेसिव' थोड़ा हट गया, जिससे लॉबी में पानी का मामूली रिसाव हुआ था।'' समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने वीडियो साझा करते हुए इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment