ओडिशा जहरीली शराब मामला: मृतकों की संख्या बढ़कर दो हुई, 13 लोगों का इलाज जारी
बेरहामपुर/भुवनेश्वर। ओडिशा में कथित तौर पर नकली देशी शराब पीने से तबीयत बिगड़ने पर एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार करवा रहे एक और व्यक्ति की मौत होने से गंजाम में जहरीली शराब मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।सोमवार को अवैध देशी शराब पीने से बीमार पड़े कम से कम 15 लोगों का इस चिकित्सा केंद्र में इलाज चल रहा था।
इस घटना ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है और यह मुद्दा ओडिशा विधानसभा में उठाया गया जहां विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने इस घटना की आरडीसी (राजस्व संभागीय आयुक्त) स्तर के अधिकारी से जांच कराने की मांग की है। गंजाम जिले के चिकिटी इलाके में देशी शराब पीने से करीब 20 लोग बीमार हो गए थे।
जेनासाही के लोकनाथ बेहरा की बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसी गांव के 60 वर्षीय जुरा बेहरा की मंगलवार रात को मौत हो गई।दोनों का सोमवार रात से ही अन्य लोगों के साथ अस्पताल के मेडिसिन वार्ड की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा था।
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की अधीक्षक सुचित्रा दास ने बताया कि दोनों मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारी से भी पीड़ित थे।उन्होंने बताया कि 13 अन्य घायलों का मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ओडिशा के आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बुधवार को बेरहामपुर के आबकारी अधीक्षक का तबादला करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को राज्य में अवैध शराब की बिक्री और अवैध व्यापार को रोकने का भी निर्देश दिया।मंत्री ने बताया कि चिकिटी में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच, मृतकों के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर चिकिटी में सड़क जाम कर दी। उन्होंने पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम खोला।बीजद ने पूर्व आबकारी मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता में एक तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है जो बृहस्पतिवार को मौके पर जाकर जांच करेगा और अपनी रिपोर्ट विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को सौंपेगा। file photo

.jpg)

.jpg)
.jpg)





Leave A Comment