वायु सेना के विमान ने पोखरण के पास अनजाने में गिराया 'एयर स्टोर', जांच के आदेश
जयपुर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोखरण इलाके में बुधवार को भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू विमान से कोई वस्तु अनजाने में जमीन पर गिर गयी, हालांकि इसके कारण कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने बुधवार को कहा कि उसके लड़ाकू विमानों में से एक ने तकनीकी खराबी के कारण राजस्थान में पोखरण फायरिंग रेंज के पास अनजाने में ‘एयर स्टोर’ गिरा दिया। इस घटना में जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
आईएएफ ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘आज तकनीकी खराबी के कारण पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमान से एयर स्टोर अनजाने में गिर गया।’अधिकारियों ने कहा कि यह घटना एक सुनसान इलाके में हुई।
आईएएफ ने कहा, ‘इस घटना की जांच के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसमें जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’विमान से गिरा ‘एयर स्टोर’ किस प्रकार का है, इसका तुरंत पता नहीं चल पाया है।
सैन्य भाषा में, विमान या उसके किसी हिस्से से जुड़ी किसी भी चीज को ‘एयर स्टोर’ कहा जाता है। बम, मिसाइल, गोला-बारूद और यहां तक कि ईंधन टैंक को भी ‘एयर स्टोर’ कहा जाता है।रामदेवरा पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक शंकर लाल ने बताया कि गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कुछ लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और देखा कि किसी वस्तु के टुकड़े इधर-उधर पड़े हुए हैं।

.jpg)

.jpg)
.jpg)





Leave A Comment