बस खाई में गिरने से सात लोगों की मौत, 20 घायल
लेह। लद्दाख के लेह जिले में एक बस के सड़क से 200 फुट गहरी खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेव ने बताया कि बस में एक स्कूल के कर्मचारी थे जो एक विवाह समारोह में जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान दुर्बुक इलाके में बस खाई में गिर गई। सेना ने बताया कि दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए जिनमें तीन बच्चे और 17 महिलाएं हैं। सेना ने बयान में कहा, ‘‘लद्दाख के दुर्बुक के पास तैनात भारतीय सेना के जवानों ने गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायता प्रदान की।'' सेना ने बताया कि बस में 27 यात्री सवार थे। उसने कहा कि क्षेत्र में मौजूद उसके सैनिक तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।

.jpg)

.jpg)
.jpg)





Leave A Comment