देशभर में हर्षोल्लास और धार्मिक अस्था के साथ मनाई गई हनुमान जयंती
नयी दिल्ली. देशभर में शनिवार को हनुमान जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान कई स्थानों पर शोभा यात्रा निकाली गई और हनुमान जी की आरती की गई। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हनुमान जयंती के मौके पर शालीमारबाग निर्वाचन क्षेत्र के एक मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की और इसके बाद उन्होंने एक स्वचालित चपाती बनाने वाली मशीन का उद्घाटन किया, जिससे एक घंटे में 1200 रोटियां बनाई जा सकती हैं। गुप्ता ने कहा कि शालीमार बाग स्थित सिद्ध कात्यायनी देवी मंदिर में स्वचालित चपाती बनाने वाली मशीन दैनिक ‘अन्न सेवा' में मदद करेगी, जिससे गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भगवान हनुमान से प्रार्थना की है कि वे ‘विकसित दिल्ली' के लिए भाजपा सरकार के प्रयासों को आशीर्वाद दें। गुप्ता ने करोल बाग में संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए। इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने ‘‘संवेदनशीलता और कानून-व्यवस्था' के मद्देनजर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को शोभा यात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पिछले साल सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित उत्तर प्रदेश के संभल शहर में भी शनिवार को हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कड़ी सुरक्षा के बीच हल्लू सराय स्थित श्री बाला जी मंदिर से जय बजरंगबली के जयघोष के साथ शोभा यात्रा निकाली गई और यह कई इलाकों से गुजरी। हल्लू सराय स्थित श्री बाला जी मंदिर में सुबह से ही भक्ति कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई। शहर भर में और शोभायात्रा के मार्ग पर पुलिस और ‘प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी' (पीएसी) के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई थी। पिछले साल 24 नवंबर को शहर के कोट गर्वी क्षेत्र में अदालत के आदेश पर एक मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। हनुमान जयंती के अवसर पर वाराणसी के मंदिरों में रंग-बिरंगी सजावट की गई, सुबह से ही आरती, भक्ति गीत और रामचरितमानस का पाठ किया गया। कई स्थानीय समितियों ने शोभायात्राएं निकालीं, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर में गश्त की। समारोह के प्रमुख केंद्र, प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई थी।
संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्रा ने बताया, “हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर में भगवान हनुमान का विशेष श्रृंगार, झांकी, पूजा और आरती की जा रही है। सुबह की शुरुआत शहनाई वादन, ब्राह्मण पुजारियों द्वारा रुद्राभिषेक, रामचरितमानस के पाठ, सीता-राम कीर्तन और वाल्मीकि रामायण के सुंदरकांड से हुई।” पश्चिम बंगाल में शनिवार को कई जगहों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और अन्य संगठनों ने कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान जयंती मनाई। सूत्रों ने बताया कि भाजपा और अन्य संगठनों ने कोलकाता में करीब 60 जगहों पर पूजा व हनुमान चालीसा का पाठ किया। सिलीगुड़ी, आसनसोल, पुरुलिया और दुर्गापुर सहित राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर भी हनुमान जयंती मनाई गई। तेलंगाना के हैदराबाद में, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता और पूर्व भाजपा सांसद रामविलास वेदांती ने गौलीगुड़ा स्थित हनुमान मंदिर में बजरंग दल द्वारा आयोजित हनुमान जयंती ‘शोभा यात्रा' की शुरुआत की। ‘जय श्री राम' के नारों के बीच हजारों युवाओं ने शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। वेदांती ने कामना की कि नरेन्द्र मोदी चौथी बार प्रधानमंत्री बनें और देश ‘हिंदू राष्ट्र' बने। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अवसर पर इंदौर में पितृ पर्वत पर पूजा-अर्चना की।
महाराष्ट्र में पुलिस ने बताया कि नासिक जिले में अंजनेरी पहाड़ी पर मधुमक्खियों के झुंड के हमले में कई श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई जब पहाड़ी पर स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। नासिक से लगभग 20 किलोमीटर दूर अंजनेरी को भगवान हनुमान का जन्मस्थान माना जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।'' महाकाव्य ‘रामायण' में भगवान राम के भक्त और शक्तिशाली योद्धा के रूप में वर्णित भगवान हनुमान पूरे देश में पूजनीय हैं।
Leave A Comment