रायपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में कृषि तनाव प्रबंधन पर नीति तैयार होगी
रायपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान (ICAR–NIBSM), रायपुर, के सहयोग से ICAR–राष्ट्रीय अजैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान (ICAR–NIASM), बारामती, और भारतीय कृषि अर्थशास्त्र समिति (ISAE), मुंबई द्वारा “भारतीय कृषि में जैविक और अजैविक तनाव प्रबंधन पर नीति पत्र” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय मंथन सत्र का आयोजन 21–22 जुलाई, 2025 को ICAR–NIBSM परिसर, रायपुर में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), रायपुर द्वारा आंशिक रूप से सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
इस सत्र में देशभर के अग्रणी कृषि वैज्ञानिक, अर्थशास्त्री, नीतिनिर्माता और विभिन्न हितधारक शामिल होंगे और भारतीय कृषि पर बढ़ते खतरे — जैविक तनाव जैसे कीट, रोग और आक्रामक प्रजातियां, तथा अजैविक तनाव जैसे सूखा, ताप, लवणता और बाढ़ — से निपटने के लिए महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
विचार-विमर्श से प्राप्त सुझाव और अनुशंसाएं एक भविष्यदृष्टि से युक्त, साक्ष्य-आधारित नीति पत्र के निर्माण में योगदान करेंगी, जो राष्ट्रीय स्तर पर अनुसंधान प्राथमिकताओं, निवेश और क्रियाशील रणनीतियों को दिशा प्रदान करेगा।
21 जुलाई को प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक ICAR–NIBSM, रायपुर के ऑडिटोरियम में उद्घाटन सत्र आयोजित होगा। इसमें वरिष्ठ अधिकारी, प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होने की उम्मीद है।
Leave A Comment