यूपीएससी के 'प्रतिभा सेतु' पोर्टल से ईएसआईसी को 451 बीमा चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती में मदद मिली
नयी दिल्ली. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के ‘प्रतिभा सेतु' पोर्टल के जरिये बीमा चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए 451 उम्मीदवारों की भर्ती की है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इन उम्मीदवारों को संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 और 2023 की गैर-अनुशंसित सूची से चुना गया।
आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार यह सूची उन उम्मीदवारों की होती है जो परीक्षा के सभी चरणों को पार कर जाते हैं लेकिन अंतिम सूची में जगह नहीं बना पाते है। यूपीएससी अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा, ‘‘हर साल कई प्रतिभाशाली उम्मीदवार यूपीएससी की कठिन परीक्षा के अंतिम चरण तक पहुंचते हैं लेकिन मेरिट सूची में नहीं आ पाते। ‘प्रतिभा सेतु' पोर्टल से ऐसे उम्मीदवारों को देश की सेवा के लिए अन्य अवसर मिलते हैं।''
Leave A Comment