प्रधानमंत्री मोदी ने मत्स्य पालन क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को स्मार्ट बंदरगाहों और बाजारों के माध्यम से मत्स्य पालन क्षेत्र के आधुनिकीकरण तथा पकड़ी गई मछलियों की ढुलाई और विपणन के लिए ड्रोन के उपयोग पर जोर दिया। गहरे समुद्र में मछली पकड़ने और समुद्री उत्पाद निर्यात पर ध्यान केंद्रित करते हुए मत्स्य पालन क्षेत्र की प्रगति और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला को बेहतर करने के लिए कार्य करने की एक स्वस्थ प्रणाली की ओर बढ़ने की आवश्यकता है। एक बयान में कहा गया कि मोदी ने नागरिक उड्डयन अधिकारियों के परामर्श से उत्पादन केंद्रों से शहरों और कस्बों के नजदीकी बाजारों तक ताजी मछली की ढुलाई के लिए तकनीकी प्रोटोकॉल के अनुसार ड्रोन का उपयोग करने का भी आह्वान किया। मोदी ने उत्पाद के प्रसंस्करण और पैकेजिंग में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही बैठक में निजी क्षेत्र से निवेश को सुविधाजनक बनाने पर भी चर्चा की गई। मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मत्स्य पालन क्षेत्र को और मजबूत बनाने के तौर-तरीकों पर एक बैठक की अध्यक्षता की। हम इस क्षेत्र को बहुत महत्व देते हैं और इस क्षेत्र से संबंधित बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया गया है। हमारे मछुआरों के लिए ऋण के साथ-साथ बाजारों तक अधिक पहुंच सुनिश्चित की गई है।'' उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि निर्यात को कैसे बढ़ाया जाए तथा गहरे समुद्र में मछली पकड़ने पर अधिक ध्यान कैसे दिया जाए। मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेरी तथा पंचायती राज मंत्री ललन सिंह तथा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल थे। मोदी ने कहा कि ‘अमृत सरोवरों' में मछली उत्पादन से न केवल इन जलाशयों की स्थिति में सुधार होगा, बल्कि मछुआरों की आजीविका भी बढ़ेगी।
Leave A Comment