बस्तर के सांसद पहुंचे दंतेवाड़ा रेडियो स्टेशन, आरजे प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से की मुलाकात
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप द्वारा दंतेवाड़ा रेडियो स्टेशन में संचालित आरजे प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे युवाओं से मुलाकात कर संवाद किया गया। इस मौके पर सांसद श्री कश्यप ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से उनके अनुभव साझा किए, उनके सवालों का जवाब दिया और रेडियो, जनसंचार तथा संवाद कला से जुड़े विभिन्न विषयों पर युवाओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि, “बस्तर के युवाओं में रचनात्मकता, जिज्ञासा और अभिव्यक्ति की अद्भुत क्षमता हैं और ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हें नए अवसरों की ओर ले जाते हैं।”
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने रेडियो जॉकी आरजे बनने से जुड़ी तकनीकी जानकारी, प्रस्तुति कौशल, स्क्रिप्ट लेखन और साक्षात्कार विधा जैसे विषयों में सक्रिय भागीदारी दिखाई। इसी क्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा सांसद श्री महेश कश्यप का एक रोचक सजीव साक्षात्कार भी लिया गया, जो सवाल-जवाब, और सीख से भरपूर रहा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बस्तर के युवाओं को रेडियो और जनसंचार के क्षेत्र में न केवल प्रशिक्षण देना है, बल्कि उन्हें रोजगार, आत्मविश्वास और सामाजिक नेतृत्व की दिशा में प्रेरित करना भी है। इस अवसर पर रेडियो स्टेशन की टीम, प्रशिक्षकगण और बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर सांसद ने सभी प्रशिक्षुओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और रेडियो के माध्यम से सकारात्मक समाज निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया।
Leave A Comment