प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिल्ली के युवाओं ने 'नमो रन' में हिस्सा लिया
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित 'सेवा पखवाड़ा' के तहत रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में विशेष ‘नमो रन' का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया। एक बयान के अनुसार, यह दौड़ शहर के 15 स्थानों से शुरू हुई और कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में समाप्त हुई। बयान के अनुसार, ‘विकसित दिल्ली' के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में 7,500 से अधिक बच्चे और युवा शामिल हुए। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन देश निर्माण के प्रति युवाओं की ऊर्जा और उत्साह को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल दौड़ नहीं, बल्कि विकसित भारत और विकसित दिल्ली के संकल्प को पूरा करने के लिए एक जन आंदोलन है।'' गुप्ता ने बताया कि प्रतिभागियों ने सेंट्रल पार्क में तिरंगे के नीचे देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने की शपथ ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी और उनके बलिदान को याद किया। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि ‘नमो रन' सामूहिक संकल्प और जन भागीदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘‘बच्चों और युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि दिल्लीवासी प्रधानमंत्री के सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' समापन समारोह में प्रतिभागियों को पदक, प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिए गए। बयान के अनुसार, इस अवसर पर सरकारी अधिकारी, प्रशिक्षक और शारीरिक शिक्षक भी मौजूद थे।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment