सेना कमांडर ने लद्दाख में सैनिकों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की
लेह. उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के विभिन्न अग्रिम इलाकों का दौरा कर अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया। सेना ने यह जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा 27 सितंबर को लेह पहुंचे थे उन्होंने वहां तैनात सैनिकों के ऊंचे मनोबल और दृढ़ प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। सेना की उत्तरी कमान ने सोमवार देर रात एक पोस्ट में कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने सियाचिन ब्रिगेड, पूर्वी लद्दाख में तैनात इकाईयों और कारकोरम दर्रे का दौरा किया और अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी सैन्यकर्मियों के ऊंचे मनोबल और दृढ़ प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।'' सेना ने कहा कि शर्मा ने सियाचिन बेस कैंप में राष्ट्रीय ध्वज प्रश्नोत्तरी विजेताओं से बातचीत की और उनकी राष्ट्रीय भावना और समर्पण की सराहना की। उन्होंने सियाचिन बेस कैंप में 7000 मीटर से अधिक ऊंची एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण चोटी के लिए पर्वतारोहण अभियान को भी हरी झंडी दिखाई और उनकी अदम्य भावना तथा पर्वतारोहण में एक नया मानदंड स्थापित करने के लिए उनकी सराहना की। लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने 27 सितंबर को लद्दाख के उपराज्यपाल कवींद्र गुप्ता से मुलाकात की और हिंसा प्रभावित लेह शहर की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में समग्र सुरक्षा परिदृश्य, क्षेत्र में उभरती चुनौतियों और शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रशासन और सशस्त्र बलों के बीच समन्वय बढ़ाने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयारी और तालमेल के महत्व पर बल दिया गया।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment