इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहले महिला विश्व कप मैच की मेजबानी के लिए एमपीसीए तैयार : सिंधिया
इंदौर. मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के नये अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि इंदौर के होलकर स्टेडियम के इतिहास के पहले महिला विश्व कप मैच की मेजबानी के लिए एमपीसीए तैयार है। आईसीसी महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के तहत बुधवार को होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। सिंधिया ने स्टेडियम में मैच की तैयारियों का जायजा लेने के बीच संवाददाताओं को बताया,‘‘हमने देश-विदेश की महिला खिलाड़ियों और दर्शकों को विश्व कप मुकाबले के दौरान शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए स्टेडियम और इसके आस-पास खास इंतजाम किए हैं।''
उन्होंने बताया कि महिला विश्व कप मैच के टिकटों की दर अन्य अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से कम रखी गई है ताकि हर तबके के लोग मैच का लुत्फ ले सकें। सिंधिया (29) ने वर्ष 1957 में स्थापित एमपीसीए के इतिहास के सबसे युवा अध्यक्ष के तौर पर दो सितंबर को कमान संभाली थी। अधिकारियों ने बताया कि भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर महिला विश्व कप के कुल पांच मुकाबलों की मेजबानी करेगा। इनमें 19 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली भिड़ंत शामिल है। उन्होंने बताया कि करीब 30,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम और अन्य स्थानों को विश्व कप मुकाबलों के लिए खास तौर पर संवारा गया है। इंदौर ने पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप मैच की मेजबानी 17 दिसंबर 1997 को की थी। यह मुकाबला शहर के नेहरू स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।नेहरू स्टेडियम में अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों का आयोजन नहीं होता है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment