स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' के तहत 11 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए गए
नयी दिल्ली. ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' के तहत स्क्रीनिंग और विशेष शिविरों समेत 11.31 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं, जिनमें देश भर में 6.51 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया है। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि 17 सितंबर को शुरू किए गए इस अभियान में पूरे भारत में भारी भागीदारी देखी जा रही है, जिसमें लाखों महिलाएं, बच्चे और परिवार व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। अभियान के तहत, 1.44 करोड़ से अधिक लोगों की उच्च रक्तचाप और 1.41 करोड़ की मधुमेह की जांच की गई, जबकि 31 लाख से अधिक महिलाओं ने स्तन कैंसर और 16 लाख से अधिक महिलाओं ने सर्विकल कैंसर की जांच कराई। बयान में कहा गया है कि लगभग 58 लाख लोगों की मुख कैंसर की जांच की गई। बयान के मुताबिक, 54.43 लाख से ज्यादा प्रसवपूर्व जांचें की गईं, जबकि लगभग 1.28 करोड़ बच्चों को जीवन रक्षक टीके लगाए गए।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment