प्रधानमंत्री मोदी आठ अक्टूबर को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ अक्टूबर को 19,647 करोड़ रुपये की लागत से बने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। महाराष्ट्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हवाई अड्डा से वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन दिसंबर में शुरू होगा। हवाई अड्डे को 30 सितंबर को विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए से हवाई अड्डा लाइसेंस मिला। मुंबई महानगर क्षेत्र में मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद यह दूसरा हवाई अड्डा है, जिसने 30 सितंबर को विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए से अपना हवाई अड्डा लाइसेंस हासिल किया। यह परियोजना नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे द्वारा कई चरणों में विकसित की जा रही है। इसमें अदाणी समूह की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 26 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र सरकार के भूमि विकास प्राधिकरण सिडको के पास है। सिडको के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री आठ अक्टूबर को हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और यह दिसंबर से चालू हो जाएगा। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2.40 बजे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे और लगभग दो घंटे तक वहां रहेंगे। सिंघल ने आगे कहा, ''प्रधानमंत्री पहले टर्मिनल भवन का दौरा करेंगे और फिर दर्शकों को संबोधित करेंगे।'' करीब 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सभी चरणों के पूरा होने पर इसमें चार टर्मिनल होंगे, यह हवाई अड्डा नौ करोड़ यात्रियों को सेवाएं देगा और हर साल 32 लाख टन कार्गो का प्रबंधन करेगा। वैश्विक निकाय आईएटीए ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 'एनएमआई' कोड दिया है। घरेलू विमानन कंपनियां एयर इंडिया समूह, इंडिगो और अकासा पहले ही अपने उड़ान संचालन का एक हिस्सा इस नए हवाई अड्डे में स्थानांतरित करने की घोषणा कर चुकी हैं। सिंघल ने कहा, ''हमने टर्मिनल एक का निर्माण पूरा कर लिया है, जिसकी क्षमता प्रति वर्ष दो करोड़ यात्रियों की होगी, कार्गो क्षमता आठ लाख टन होगी और एक रनवे होगा।'' सिंघल ने कहा, ''पहले चरण पर लगभग 19,647 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और चारों टर्मिनल पूरे हो जाने पर, हमारा अनुमानित खर्च एक लाख करोड़ रुपये होगा।'' उन्होंने बताया कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का पहला ऐसा हवाई अड्डा होगा, जो एक्सप्रेसवे, राजमार्ग, मेट्रो, उपनगरीय रेल और यहां तक कि जल टैक्सी से भी जुड़ा होगा।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment