यूआईडीएआई ने 5 से 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट शुल्क माफ किया
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने 5 से 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट शुल्क माफ कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि इस आयु वर्ग के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट शुल्क में छूट पहली अक्टूबर से लागू हो गई है और एक वर्ष के लिए लागू रहेगी। इस निर्णय से देश भर के लगभग छह करोड़ बच्चों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
इस अपडेट के लिए अभी तक 125 रुपये का शुल्क देना पड़ता था. लेकिन अब एक साल तक यह पूरी तरह से मुफ्त है। 5 साल से कम उम्र: इन बच्चों का आधार बनवाते समय उनकी उंगलियों के निशान (फिंगरप्रिंट) या आंखों की पुतली (आईरिस) का स्कैन नहीं लिया जाता, क्योंकि इन उम्र में ये पूरी तरह विकसित नहीं होते। 5 साल पूरे होने पर: जब बच्चे की उम्र 5 साल हो जाती है, तो उसके आधार में उंगलियों के निशान, आंखों की पुतली और नई फोटो डलवाना जरूरी होता है. इसे ही मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) कहते हैं।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment