अमित शाह ने शिरडी स्थित साईंबाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की
शिरडी (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शिरडी स्थित साईंबाबा मंदिर में रविवार को पूजा-अर्चना की। शाह के साथ राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार तथा अन्य लोग भी थे। शाह अहिल्यानगर जिले के शिरडी मंदिर नगर शनिवार रात पहुंचे।
वह महाराष्ट्र में सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी हस्ती डॉ. विट्ठलराव विखे पाटिल और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। राज्य के मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, विट्ठलराव विखे पाटिल के पोते और बालासाहेब विखे पाटिल के पुत्र हैं। केंद्रीय मंत्री शाह अहिल्यानगर जिले में एक किसान रैली को भी संबोधित करेंगे।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment