बांग्लादेश की जनता द्वारा चुनी गई सरकार के साथ काम करने को तैयार है भारत: मिसरी
नयी दिल्ली. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को कहा कि भारत बांग्लादेश में जल्द से जल्द स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराने के पक्ष में है और वह जनता द्वारा चुनी गई किसी भी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है। मिसरी ने यह भी कहा कि बांग्लादेश की शांति, प्रगति और स्थिरता में भारत का हित निहित है।
विदेश सचिव ने यह टिप्पणी बांग्लादेश से आए पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत के दौरान की। मिसरी ने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश की जनता के जनादेश से बनने वाली किसी भी सरकार के साथ काम करेंगे।''
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि देश में संसदीय चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भारत बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और सहभागी चुनावों के पक्ष में है और वह इन चुनावों को यथाशीघ्र कराने के पक्ष में है।'' उन्होंने कहा, “हम इस बात से उत्साहित हैं कि बांग्लादेश के अधिकारियों ने स्वयं इन चुनावों के लिए समय-सीमा के बारे में बात की है और हम इन चुनावों के होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।” पिछले वर्ष अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के ढाका से भागकर भारत में शरण लेने के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में गिरावट आई है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से भारत से हसीना के प्रत्यर्पण की मांग के बारे में पूछे गए सवाल पर मिसरी ने कहा कि यह एक कानूनी मुद्दा है और दोनों पक्ष इस पर काम कर सकते हैं।









.jpg)
Leave A Comment