बारिश के कारण सितंबर में सीआईएल के कोयला उत्पादन में गिरावट आई: रेड्डी
नयी दिल्ली। कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सितंबर में बारिश के कारण खनन गतिविधियां बाधित हुईं और इससे सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) के उत्पादन में गिरावट आई। हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट किया कि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है।आईसीसी के वार्षिक पूर्ण अधिवेशन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री ने कहा कि सितंबर में बारिश के कारण कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन घट गया। देश के कोयला उत्पादन में सीआईएल का योगदान 80 प्रतिशत से अधिक है। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून के दौरान भारी बारिश और जलजमाव के कारण कोयला खनन में संचालन संबंधी कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं, जिससे कोयला उत्पादन में गिरावट आती है। कोयला क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने सितंबर में उत्पादन में 3.9 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट दर्ज की और यह 4.89 करोड़ टन रहा। पिछले वित्त वर्ष के इसी माह में कंपनी का उत्पादन 5.94 करोड़ टन था।









.jpg)
Leave A Comment