रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के विभागों में फेरबदल
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को चार डिप्टी गवर्नर के विभागों में फेरबदल किया और अपने 32 विभागों को उनके बीच वितरित कर दिया। आरबीआई ने बयान में कहा कि एम राजेश्वर राव की सेवानिवृत्ति के बाद बृहस्पतिवार को डिप्टी गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने वाले शिरीष चंद्र मुर्मू संचार, सरकार और बैंक खातों, विनियमन और प्रवर्तन विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे। अन्य तीन डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर, स्वामीनाथन जानकीरमन और पूनम गुप्ता हैं।
गुप्ता मौद्रिक नीति विभाग का कार्यभार संभालेंगी। उन्हें आर्थिक एवं नीति अनुसंधान और वित्तीय स्थिरता विभाग सहित पांच अन्य विभागों का कार्यभार भी सौंपा गया है। शंकर को मुद्रा प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, भुगतान एवं निपटान प्रणाली, वित्तीय प्रौद्योगिकी और विदेशी मुद्रा सहित 12 विभाग सौंपे गए हैं। बयान के अनुसार, जानकीरमन 10 विभागों का कार्यभार संभालेंगे। इनमें पर्यवेक्षण, वित्तीय समावेशन एवं विकास तथा निरीक्षण विभाग शामिल हैं।









.jpg)
Leave A Comment