बीस लाख रुपये की नकदी से भरा एटीएम चोरी
नासिक (महाराष्ट्र)। नासिक रोड क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों ने शनिवार तड़के 20.26 लाख रुपये की नकदी से भरा एक एटीएम चुरा लिया। यह जानकारी पुलिस ने दी। अधिकारियों के अनुसार, करंसी नोट प्रेस (सीएनपी) के पास जेल रोड क्षेत्र में स्थित एसबीआई एटीएम कियोस्क में चेहरे पर नकाब लगाए कम से कम चार अज्ञात व्यक्ति घुस गए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे पर काला रंग लगा दिया, अलार्म की बिजली काट दी और चार पहिया वाहन में एटीएम लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।









.jpg)
Leave A Comment