प्रधानमंत्री मोदी ने सेशेल्स के नए राष्ट्रपति डॉ. पैट्रिक हर्मिनी को जीत की दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को सेशेल्स के राष्ट्रपति चुनाव में डॉ. पैट्रिक हर्मिनी की जीत पर हार्दिक बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा कि डॉ. हर्मिनी को राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर वे उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं और उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “सेशेल्स के राष्ट्रपति चुनाव में डॉ. पैट्रिक हर्मिनी को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई। हिंद महासागर का जल हमारा साझा धरोहर है, जो हमारे दोनों देशों की जनता की आकांक्षाओं और जरूरतों को पोषित करता है। मुझे विश्वास है कि उनके राष्ट्रपति कार्यकाल में भारत और सेशेल्स के बीच लंबे समय से चले आ रहे बहुआयामी और परखे हुए संबंध और अधिक गहराई और गति प्राप्त करेंगे।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत और सेशेल्स के बीच संबंध केवल भौगोलिक निकटता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये साझा संस्कृति, समुद्री विरासत और पारस्परिक विकास की भावना से जुड़े हैं। दोनों देशों ने वर्षों से समुद्री सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय सहयोग किया है।
पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि डॉ. हर्मिनी के नेतृत्व में सेशेल्स भारत के साथ अपने रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि भारत, हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सेशेल्स के साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।









.jpg)
Leave A Comment