आठ करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ और तस्करी की गई सिगरेट जब्त
गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि शनिवार को असम के कछार जिले में आठ करोड़ रुपये मूल्य की याबा टैबलेट और तस्करी की गई सिगरेट जब्त की गईं। उन्होंने कहा कि यह बरामदगी असम पुलिस और असम राइफल्स के संयुक्त अभियान के दौरान की गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि बराक नदी में अभियान के दौरान एक नौका को रोका गया।
शर्मा ने कहा कि उसके पास से आठ करोड़ रुपये मूल्य की 10,000 याबा टैबलेट और ‘एसेंशियल लाइट सिगरेट' के 1,25,000 पैकेट बरामद किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘असम पुलिस के लिए यह बड़ी जीत है।'

.jpg)







.jpg)
Leave A Comment