जैन मंदिर से 40 लाख रुपये मूल्य का सोने का कलश चोरी
नयी दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर स्थित एक जैन मंदिर के शिखर से करीब 40 लाख रुपये मूल्य का सोने का कलश कथित तौर पर चोरी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। उन्होंने कहा कि कलश का वजन लगभग 25 से 30 किलोग्राम है और यह तांबे एवं सोने से बना है। यह घटना शुक्रवार देर रात हुई, जब इलाके के अधिकतर लोग करवा चौथ के त्योहार में व्यस्त थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी बिजली के तारों का उपयोग करके मंदिर की छत पर चढ़ा, शिखर तक पहुंचा और सोने की परत चढ़े ‘कलश' को लेकर भाग गया।'' शनिवार की सुबह स्थानीय निवासियों ने कलश को गायब देखा और मंदिर प्रबंधन को सूचित किया।
अधिकारियों के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज का उपयोग कर संदिग्ध की पहचान करने और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।









.jpg)
Leave A Comment