गोद में बेटे के दम तोड़ने के बाद दिल का दौरा पड़ने से व्यक्ति की मौत
बनिहाल/जम्मू. जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 45 वर्षीय शबीर अहमद गनिया को उस वक्त दिल का दौरा पड़ा जब उनके बीमार बेटे साहिल अहमद (14) ने अस्पताल ले जाते वक्त अपने पिता की गोद में दम तोड़ दिया। यह घटना बनिहाल के तैथर इलाके में हुई, जब शबीर अपने बेटे को अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में साहिल की तबीयत बिगड़ी और उसने पिता की गोद में दम तोड़ दिया। बेटे की मौत का सदमा शबीर बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों के शवों को सुबह बनिहाल के उप-जिला अस्पताल लाया गया।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment