राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से नवाजे गए गीतकार प्रसून जोशी
खंडवा. मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार रात मशहूर गीतकार प्रसून जोशी को खंडवा में राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से अलंकृत किया। भारतीय सिने जगत के हरफनमौला सितारे किशोर कुमार की जन्मस्थली खंडवा में आयोजित समारोह के दौरान जोशी को वर्ष 2024 का राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस से शामिल होते हुए किशोर कुमार के मस्ती भरे अंदाज वाले किस्सों को याद किया और उन्हें ‘मध्यप्रदेश का अनमोल रतन' करार दिया। उन्होंने गीतकार जोशी को बधाई देते हुए कहा कि वह ‘शब्दों के जादूगर' हैं और उनके लिखे गीत श्रोताओं को आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाते हैं। यादव ने राज्य के काबीना मंत्री विजय शाह की मांग पर घोषणा की कि खंडवा में राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान समारोह अब हर साल दो दिन आयोजित होगा। मुख्यमंत्री ने किशोर कुमार का मशहूर गीत ‘जिंदगी एक सफर है सुहाना' भी गुनगुनाया। सम्मान प्राप्त करने के बाद गीतकार जोशी ने राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा,‘‘जब किशोर दा का निधन हुआ तब मैं विद्यालय में पढ़ रहा था, लेकिन मैंने अपने करियर में न जाने कितने गीत यह सोचकर लिखे हैं कि काश वह जिंदा होते और मेरे लिखे गानों को अपनी आवाज देते।'' जोशी ने कहा कि किशोर कुमार के भीतर का कलाकार ‘बालसुलभ' था और उनमें यह स्वाभाविक खूबी बिना किसी प्रयास के हमेशा जीवित रही। ‘तारे जमीन पर', ‘रंग दे बसंती' और ‘भाग मिल्खा भाग' सहित कई फिल्मों के लिए मशहूर गीत लिखने वाले जोशी ने कहा, ‘‘आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आजकल तकनीक की मदद से ऐसे गीत बन रहे हैं जिन्हें न तो कोई व्यक्ति लिख रहा है, न ही कोई व्यक्ति उनका संगीत निर्देशन कर रहा है और न ही कोई व्यक्ति उन्हें गा रहा है। ऐसे वक्त में किशोर दा की बड़ी याद आती है जिनमें किसी भी तरह की कृत्रिमता और बनावट नहीं थी।'' प्रदेश सरकार सिनेमा जगत में अभिनय, पटकथा लेखन, गीत लेखन और निर्देशन के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को हर साल राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से नवाजती है। वर्ष 1997 में स्थापित इस सम्मान के तहत पांच लाख रुपये की सम्मान राशि और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाती है। इससे पहले, यह सम्मान ऋषिकेश मुखर्जी, नसीरुद्दीन शाह, गुलजार, कैफी आजमी, बीआर चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, गोविंद निहलानी, जावेद अख्तर, श्याम बेनेगल, यश चोपड़ा, देव आनंद, सलीम खान, समीर, प्रियदर्शन, वहीदा रहमान, अमिताभ भट्टाचार्य, धर्मेंद्र और राजकुमार हिरानी को दिया जा चुका है।

.jpg)
.jpg)






.jpg)
Leave A Comment